श्रीनगर में बरामद अज्ञात शव की पहचान में जनता से मदद की अपील – जम्मू-कश्मीर पुलिस
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
जम्मू,, 6 नवंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोइटेंग नवगाम, श्रीनगर क्षेत्र से बरामद एक अज्ञात पुरुष शव की पहचान करने में सहयोग करें।
जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन नवगाम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक अज्ञात पुरुष का शव सोइटेंग क्षेत्र में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने मामले में इनक्वेस्ट कार्यवाही शुरू कर दी है और जांच जारी है। मेडिको-लीगल औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं, तथा शव को जीएमसी श्रीनगर के शवगृह में पहचान के लिए रखा गया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक व्यक्ति की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस स्टेशन नवगाम (9596770882), पीसीआर श्रीनगर (9596222550, 9596222551) या पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर (डायल 112) पर संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



