इटानगर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य में बढ़ते एचआईवी पॉजटिव के मामले गहरी चिंता का विषय है। यह ज़रूरी है कि हम इसके प्रसार को रोकने, अज्ञानता से लड़ने और सामाजिक बहिष्कार को समाप्त करने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाएं।
उन्होंने आज इटानगर में आयोजित राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की तीसरी राज्य एड्स परिषद (एससीए) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही। इस बैठक में उनके साथ कैबिनेट सहयोगी, सलाहकार, वरिष्ठ अधिकारी, सामुदायिक संगठन और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
उन्होंने कहा कि हमारा सामूहिक संकल्प हर जीवन की रक्षा के लिए जागरूकता, रोकथाम और देखभाल के उपायों को मज़बूत करना और एक संवेदनशील, जागरूक समाज का निर्माण करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



