नाहन, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज सिरमौर प्रेस क्लब नाहन में जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय सिरमौर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निर्धारित विषय प्रेस का बदलता स्वरूप पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम नाहन, राजीव सांख्यान ने कहा कि प्रेस को राष्ट्र के चौथे स्तंभ के रूप में पहचाना जाता है और राष्ट्र निर्माण में उसकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से आम जनता की समस्याएं सरकार और प्रशासन के समक्ष रखी जाती हैं, जिनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
राजीव सांख्यान ने कहा, हमारी पीढ़ी वह है जिसने पोस्टकार्ड से लेकर जीपीएस तक का सफर तय किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पीढ़ी ने समाज में सूचना के प्रसार के विभिन्न बदलाव देखे हैं, जिनका शायद अन्य किसी पीढ़ी को सामना नहीं करना पड़ा। वक्त के साथ प्रेस का स्वरूप भी बदलता गया है। आज अखबारों से लेकर सोशल मीडिया तक सभी माध्यम प्रभावी रूप से क्षेत्र की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने प्रेस के बदलते स्वरूप और उसकी चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया, और मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर