हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। साफ सफाई को लेकर नागरिकों की शिकायतों के मद्देनजर लक्सर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी निर्देश में कहा कि नगर के प्रमुख मार्ग, हरिद्वार रोड, गोवर्धनपुर रोड, रुड़की व रायसी रोड के अलावा वार्डों के भीतर सड़कों व गलियों में नियमित सफाई करने से साथ ही रोजाना कूड़े का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि कस्बे में कहीं भी अगर सफाई नहीं हुई और कूड़े का ढेर लगा दिखाई दिया, तो संबंधित कर्मचारी पर तुरंत एक्शन लेकर जवाब तलब किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न होने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला