कैथल में पृथ्वी दिवस पर दिया भूमि संरक्षण का संदेश

कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भूमि संरक्षण के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करके तथा रंग बिरंगे पर पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाई।

मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की अर्थ डे कैप बनाकर, क्ले से विभिन्न प्रकार के पौधों के मॉडल बनाकर, रंग बिरंगे पोस्टर बनाकर , ट्री प्लांटर बनाकर वह कागज थैले बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया वह सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनके संरक्षण के लिए प्रण भी दिलवाया। स्कूल प्रधान जे बी खुरानिया व प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों की खुले दिल से प्रशंसा की तथा स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर