कबाड़ में हुए ब्लास्ट से युवक की मौत के बाद कलेक्ट्रेट पर धरना देकर हंगामा
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। एक युवक की कबाड़ में हुए ब्लास्ट से मौत के बाद आक्रोशित परिजनों सहित सैकड़ों लाेग शनिवार काे कलेक्ट्रेट पर धरना देकर बैठ गये हैं। वे मुआवजा देने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बीकानेर के बीछवाल इलाके में कबाड़ के एक स्टोर में विस्फोट हो गया। कोई पुराना स्क्रेप बम कबाड़ में आ गया था, जिसमें से मैटल निकालते हुए विस्फोट हो गया। आरोप है कि सेना का स्क्रेप अवैध रूप से लाया गया था जिसे तोड़ते हुए विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में लूणचंद नामक युवक की मौत हो गई।
मृतक के पिता स्वरूपाराम नायक ने आरोप लगाया है कि उसके दो बेटे लूणचंद और नेमीचंद श्रवण सारस्वत के बीछवाल स्थित श्याम स्टील में काम करते थे। यहां अवैध रूप से लाये गये स्क्रेप में बमनुमा वस्तु को जबरदस्ती उनके पुत्र लूणचंद से तुड़वाने की कोशिश की। इसी दौरान विस्फोट हो गया और बेटे की मौत हो गई।
मृतक के पिता स्वरूपाराम, भाई नेमचंद के साथ सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट में पड़ाव डाल दिया। इनकी मांग है कि बाड़े के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये दिये जाए। परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दें और फर्म के खिलाफ कार्रवाई हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव