जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आखिरी दिन भी हंगामा, भाजपा तथा अन्य पार्टियों के विधायकों के बीच हुई हाथापाई
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
श्रीनगर, 08 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को पांचवें और आखिरी दिन भी हंगामें का माहौल तब देखने को मिला जब पीडीपी, पीसी और एआईपी विधायकों ने भाजपा विधायकों के साथ हाथापाई की।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने विधानसभा द्वारा पारित विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर हंगामा जारी रखा। भाजपा विधायकों द्वारा अलगाववादी है और अलगाववाद नहीं चलेगा जैसे नारे लगाने के बाद हाथापाई हुई जबकि पीसी विधायक सज्जाद लोन अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को मूल रूप में बहाल करने की मांग करते हुए अपने प्रस्ताव की एक प्रति प्रदर्शित कर रहे थे।
जब भाजपा विधायकों ने विरोध जारी रखा और सदन के वेल में घुसने की कोशिश की तो स्पीकर ने आदेश दिया कि उन्हें मार्शल के ज़रिए बाहर निकाल दिया जाए। जब उनमें से ज्यादातर को मार्शल के ज़रिए बाहर निकाल दिया गया तो बाकी भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह