राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं तीन साल में पूरी की जाएं : मुख्यमंत्री फडणवीस
- Admin Admin
- Jun 26, 2025
मुंबई, 26 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि राज्य में कोई भी बुनियादी ढांचा परियोजना रुकी न रहे, इसका ध्यान रखते हुए परियोजनाएं अगले तीन साल में पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि ठाणे से बोरीवली दोहरी सुरंग परियोजना के परियोजना पीडि़तों का स्थायी रूप से पुनर्वास किया जाना चाहिए और दिसंबर 2028 तक दोहरी सुरंग परियोजना को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान भवन के कैबिनेट हॉल में ठाणे से बोरीवली दोहरी सुरंग परियोजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि दोहरी सुरंग 11.84 किलोमीटर लंबी होगी। इसलिए सुरंग में हवा का प्रवाह जारी रखा जाना चाहिए। इसके लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराने के लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। परियोजना के निर्माण के लिए वन विभाग की दूसरे चरण की अनुमति, रात में काम करने की अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए। बोरीवली की ओर काम में तेजी लाने और इस ओर परियोजना पीडि़तों के पुनर्वास के लिए एक व्यापक कार्यक्रम लागू किया जाना चाहिए और एक महीने के भीतर कार्रवाई पूरी की जानी चाहिए। एजेंसियों को समन्वय करना चाहिए और परियोजना पीडि़तों को किराया देकर या अन्य आवास परियोजनाओं में पुनर्वास करने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करना चाहिए। संबंधित अधिकारी को एक महीने के भीतर कार्रवाई करनी चाहिए और पुनर्वास पूरा करना चाहिए।
दरअसल, ठाणे से बोरीवली डबल टनल 11.84 किलोमीटर लंबी है। परियोजना दो पैकेज में बनाई जाएगी। बोरीवली की तरफ 5.75 किलोमीटर पैकेज एक और ठाणे की तरफ 6.09 किलोमीटर पैकेज दो होगा। पैकेज एक की लागत 6,178 करोड़ रुपये और पैकेज दो की लागत 5,879 करोड़ रुपये होगी, इस प्रकार इस परियोजना की कुल लागत 12,057 करोड़ रुपये होगी। परियोजना पूरी होने के बाद कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष 1.4 लाख मीट्रिक टन की कमी आएगी। मौजूदा सडक़ से ठाणे से बोरीवली तक जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। सुरंग बन जाने के बाद यह समय घटकर 15 मिनट रह जाएगा। साथ ही, ईंधन की भी बड़ी मात्रा में बचत होगी।
इस बैठक में मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी , मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुंबई नगरनिगम आयुक्त भूषण गगरानी, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त अश्विन मुदगल, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक रामराव, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान निदेशक अनीता पाटिल, म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय जायसवाल, ठाणे जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे, ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



