मुंबई, 17 जनवरी (हि.स.)। पुणे-नासिक हाईवे पर नारायण गांव इलाके में मुक्ताई ढाबे के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे दो वाहनों की जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा है। इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। मैंने पुणे के पुलिस अधीक्षक को घायलों के इलाज का उचित ध्यान रखने को कहा है। साथ ही इस घटना की छानबीन का आदेश दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शरद सोनवणे घटनास्थल पर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि नारायणगांव में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की छानबीन करके टैम्पो चालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव