पुणे में तेज रफ्तार कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत
- Admin Admin
- Oct 11, 2024
मुंबई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। पुणे जिले में स्थित कोरेगांव पार्क इलाके में बीती रात तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बार कारचालक मौके से फरार हो गया था लेकिन कोरेगांव पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हड़पसर इलाके का रहने वाला कार चालक आयुष प्रदीप तायल बीती रात करीब एक बजे तेज गति से कार चला रहा था। अचानक कोरेगांव पार्क इलाके में गूगल बिल्डिंग के सामने कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहा युवक रउफ अकबर शेख जख्मी हो गया। इस घटना के बाद घायल युवक को तत्काल नोबल अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक आयुष प्रदीप तायल को हड़पसर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार चालक का मेडिकल करवा कर आगे की छानबीन कर रही है।
--------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव