अमृतसर शराबकांड में दिल्ली निवासी पिता-पुत्र गिरफ्तार, केमिकल आपूर्ति करने का आराेप
- Neha Gupta
- May 14, 2025

चंडीगढ़, 14 मई । पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जहरीली शराबकांड मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेश गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पुलिस ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में छापा मारकर रविंद्र जैन व रिषभ जैन को गिरफ्तार किया है।
जहरीली शराबकांड का एक मुख्य आरोपित रिषभ जैन के संपर्क में था। पुलिस ने इसके बाद जब पंजाब में स्थानीय आरोपितों की धरपकड़ की तो एक आरोपित के मोबाइल फोन में रिषभ के हुई चैट मिली। अब तक की जांच में पता चला कि है स्थानीय आरोपित साहिब सिंह को रिषभ जैन से कैमिकल की खेप मिली थी। जिसका इस्तेमाल पंजाब क्षेत्र में नकली शराब बनाने के लिए किया गया था। आरोपितों के विरूद्ध बीएनएस और आबकारी अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस अवैध नेटवर्क में अन्य लिंकेज को उजागर करने के लिए जांच चल रही है।
---------------