पंजाब पुलिस ने आईएसआई के दो आतंकियों को आईईडी समेत पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

- जर्मनी के गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर कर रहे थे काम
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने जर्मनी से संचालित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद क्षेत्र से इसके दो प्रमुख गुर्गों को पकड़ा है। इनके पास से 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स युक्त 2.8 किलोग्राम इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी करके संभावित बड़े आतंकी हमले को टालने का दावा किया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविावार को बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोज़पुर और स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सेल, एसएएस नगर की संयुक्त पुलिस टीमों ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किये गए आतंकी गुर्गों की पहचान फतेहगढ़ साहिब निवासी जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है और वे पहले भी नशे से जुड़े मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य संचालक गोल्डी ढिल्लों की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों हाल ही में राज्य में प्रभावशाली व्यक्तियों पर जानलेवा हमलों की साजिश में शामिल रहा है। इस समय वह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कार्य कर रहा है।
एआईजी सीआई फिरोज़पुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह कथित तौर पर जर्मनी स्थित अपने हैंडलर गोल्डी ढिल्लों के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। इन्होंने हाल ही में विस्फोटक सामग्री की एक खेप प्राप्त की है, जिसे वे अपनी सफेद हुंडई वेन्यू कार में किसी अज्ञात सहयोगी तक पहुंचाने जा रहे थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई फिरोज़पुर और एसएसओसी एसएएस नगर की पुलिस टीमों ने फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद क्षेत्र से दोनों गुर्गों को आईईडी सहित गिरफ्तार करके उनकी सफेद हुंडई वेन्यू कार को भी जब्त कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा