कांग्रेस के पूर्व मंत्री के निजी सचिव की पाक यात्रा का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा : मदन राठौड़
- Admin Admin
- May 29, 2025
जयपुर, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री के निजी सचिव की पाकिस्तान यात्रा पर गंभीर सवाल उठाए है। राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री के निजी सचिव की पाक यात्रा का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है। इस मामले में गहन जांच होगी और इसमें संलिप्त सभी लोगों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एक मंत्री का पीए, जिसके पास प्रशासन और सरकार की अनेक जानकारियां होती हैं। अगर वह दुश्मन देश पाकिस्तान की यात्रा करता है, तो यह अत्यंत चिंताजनक है। यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस और उसके नेताओं में भी राष्ट्रभक्ति हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग उच्च पदों पर होते हुए भी देशहित से समझौता कर सकते हैं। मंत्री के पास कई संवेदनशील जानकारियां होती हैं, और उनके पीए को भी वह सबकुछ मालूम होता है। अगर यह निजी सचिव पाकिस्तान के संपर्क में है, तो यह जासूसी की आशंका को जन्म देता है। इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



