राणा सांगा देश के इतिहास में महान योद्धा : राकेश टिकैत
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

उन्नाव, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को उन्नाव पहुंचे और किसान महापंचायत में शिरकत की। यह आयोजन शहर के नार्मल स्कूल मैदान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान जुटे। टिकैत ने सरकार की कृषि नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि पूंजीपतियों ने देश पर कब्जा कर लिया है, और अब रोटी भी बाजार की वस्तु बनने जा रही है।
टिकैत ने कहा कि सरकार कृषि सुधारों के नाम पर किसान हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने किसानों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसान मजबूत रहेंगे तो सरकार झुकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में नीतियां बना रही है, जिससे किसान, मजदूर और आम जनता को नुकसान हो रहा है।
महापंचायत के दौरान जब उनसे इतिहास से जुड़े बयानों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। औरंगजेब को आक्रांता करार देते हुए उन्होंने सवाल किया कि उसकी कब्र भारत में क्यों है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, अगर उसकी कब्र को इतना दिखाना ही है तो उसे बीजेपी मुख्यालय में ले आओ और वहीं उसकी पूजा करो। इसके विपरीत, टिकैत ने राणा सांगा को देश के इतिहास का एक महान योद्धा बताया और कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान असल समस्याओं से भटकाने की कोशिश कर रही है।
टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, वे सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और किसानों के अन्य लम्बित मुद्दों को हल करने की मांग दोहराई। महापंचायत में कई स्थानीय किसान नेताओं ने भी अपने विचार रखे और किसानों से संगठित रहने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित