हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग पर जाम से पर्वतीय व्यापार प्रभावित, केंद्र को ज्ञापन

हल्द्वानी, 2 दिसंबर (हि.स.)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, हल्द्वानी ने आज उप जिलाधिकारी परिताेष वर्मा के द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में हल्द्वानी-काठगोदाम से रानीबाग और भवाली-कैंची धाम मार्ग पर लगातार जाम लगने की समस्या को उठाया गया है।मंडल का कहना है कि इन जामों के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के व्यापारी और पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। पर्यटक कौसानी, चैकोरी, अल्मोड़ा, रानीखेत जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने से कतरा रहे हैं। इससे प्रदेश की छवि भी खराब हो रही है।मंडल ने मांग की है कि काठगोदाम से रानीबाग के भीमताल डायवर्जन तक और भवाली से कैंची धाम तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही, क्वारब (अल्मोड़ा) में दीर्घकालीन समाधान के लिए कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, ग्रामीण महामंत्री पवन वर्मा, अतुल प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कुसुम दिगारी, जिला महिला महामंत्री उर्वशी बोरा, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा महामंत्री तनिष्क शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर