राज्यपाल ने राहुल पांडे को दिलाई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को राजभवन में एक समारोह में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे को पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने रवींद्र ठाकरे, प्रकाश इंदलकर और गजानन निमदेव को भी सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे।
राजभवन के मुताबिक आज मुंबई स्थित राजभवन में सूचना आयुक्त पद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नरनावरे ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ी। इसके बाद शपथ ग्रहण की शुरुआत राज्य गीत से हुई तथा समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में एमएलसी परिणय फुके, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, प्रधान सचिव बृजेश सिंह आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव