पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दाे दिन छाए रहेंगे बादल, जयपुर-भरतपुर और कोटा संभाग में परसों बारिश संभव

जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से आगामी दो दिन पूर्वी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं तीन अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती है। हालांकि मौसम साफ रहने से मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के पारे में उछाल देखा गया। बाड़मेर का पारा 40 पार पहुंच गया। 40.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 23.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। माउंट आबू , अलवर, सीकर और करौली को छोड़कर बाकी शहरों का दिन का पारा 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 48 घंटो में अधिकांश भागों में तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 5 अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2-3 अप्रेल को बादल छाए रहने व 3 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 किलाेमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान पाली व फतेहपुर सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 40 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई |

जयपुर का पारा बढ़ा, चुभने लगी धूप

जयपुर के पारे में लगातार इजाफा होने लगा है। जयपुर के दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है। इससे जयपुर में दिन में धूप चुभने लगी है। जयपुर के दिन के तापमान में 0.1 और रात के तापमान में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.9 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है हालांकि इससे पारे में बढोतरी की संभावना है। गुरुवार को जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसी दौरान धूल भरी आंधियां भी देखने को मिल सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर