बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर प्रकाश डाला
- Admin Admin
- Jan 22, 2025

जम्मू 22 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने बुधवार को सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्हांेने कमजोर वर्ग के बिजली बिल माफ करने, सिंचाई प्रणाली में सुधार, पीएचसी अरनिया को आपातकालीन अस्पताल में अपग्रेड करने, अरनिया में नए डिग्री कॉलेज के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौराऩ डॉ. राजीव कुमार भगत ने विभिन्न समस्याओं को संबोधित करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया और तत्काल निवारण की मांग की जिसमें सीमावर्ती गांवों के युवाओं के लिए अरनिया में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण, अरनिया सेक्टर के गोलाबारी प्रभावित लोगों की सेवा के लिए पीएचसी अरनिया को आपातकालीन अस्पताल में अपग्रेड करना शामिल है क्योंकि क्षेत्र के लोग आपातकाल के दौरान गोलाबारी के कारण बहुत पीड़ित होते हैं बिश्नाह से जाबोवाल तक कृषि उद्देश्य के लिए सिंचाई प्रणाली में सुधार ताकि किसानों को कृषि भूमि की सिंचाई के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जा सके। अरनिया से शेरा चक रोड पर एक पुल और दूसरा गांव शाहपुर ब्राह्मणा में पहुंच मार्ग के साथ एआईके नाले पर पुल बनाने की मंजूरी, बिश्नाह और अरनिया में एक.एक खेल स्टेडियम बनाने की मंजूरी, बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के दो कस्बों अरनिया और बिश्नाह के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष पैकेज की मंजूरी, एसडीएच बिश्नाह में ईएनटी, ऑर्थाेपैडिक और त्वचा रोग विशेषज्ञ के पदों की मंजूरी और राशन कार्डों के विभाजन पर भी चर्चा की गई।
डॉ. राजीव ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की कमी से उत्पन्न अन्य जन चिंताओं और शिकायतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने विधायक की बात को ध्यान से सुना और डॉ. राजीव कुमार भगत विधायक द्वारा बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र की चिंताओं को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. राजीव का सपना है कि वह बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र को राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में एक मॉडल के रूप में बनाएं और चाहते हैं कि वह आने वाले वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हर सुविधा प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी