प्रदेश सरकार विकास कार्यों में बाधा पैदा कर रही है: डॉ. राजीव बिंदल

नाहन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह लगातार विकास कार्यों में बाधाएं पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जबकि केंद्र सरकार प्रदेश के विकास में सहायता के लिए आगे आ रही है, प्रदेश सरकार केवल केंद्र सरकार पर मदद न देने का रोना रो रही है।

डॉ. बिंदल ने कहा, अंग्रेजों के जमाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल विस्तार को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इसके मार्ग में रुकावट डालने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने हिमाचल के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर रेल विस्तार में अपनी हिस्सेदारी देने की मांग की है, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण में भी प्रदेश सरकार द्वारा बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं। भाजपा अध्यक्ष ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की और प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह विकास कार्यों को प्राथमिकता दे और केंद्र सरकार के सहयोग का सही उपयोग करे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल केन्द्र सरकार को गाली देने में अपना समय व्यतीत कर रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र से प्रदेश को विकास के लिए धनराशि लगातार मिल रही है, जिसमें सड़क निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये शामिल हैं। डॉ. बिंदल ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वास्थ्य मिशन जैसे कई योजनाओं के लिए केन्द्र से धनराशि प्राप्त हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह विकास कार्यों को बाधित कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर