पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का कटिहार तक विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले तारकिशोर प्रसाद

पटना, 06 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से नई दिल्ली स्थित संसद कक्ष में मुलाकात की।

तारकिशोर प्रसाद ने देश को विश्वस्तरीय रोड कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी मुलाकात कर प्रस्तावित पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना को कटिहार तक विस्तारित करने के लिए आग्रह-पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि मुलाकात काफी सार्थक रही। गडकरी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

तारकिशोर ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को कटिहार से जोड़ने पर मात्र 5-6 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इस एक्सप्रेस-वे को कटिहार तक विस्तारित करने से मनिहारी एवं पड़ोसी राज्य झारखंड स्थित साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल होते हुए सड़क सम्पर्कता मिलेगी। ऐसा होने से नार्थ-ईस्ट भारत सहित बिहार एवं झारखंड के करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर