अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूरा होने पर नाहन  में भंडारे व जागरण का आयोजन 

नाहन, 11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नाहन में आज विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने इस शुभ अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए स्थानीय लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया।

संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने की खुशी में किया जा रहा है। उन्होंने इसे समाज और श्रद्धालुओं के लिए गर्व का क्षण बताया।

भंडारे के साथ-साथ शाम को जागरण का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से भगवान श्रीराम के प्रति आस्था व्यक्त की जा रही है और श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मना रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर