नाहन के ऐतिहासिक रानीताल पार्क के सरंक्षण में सहयोग देने की अपील
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

नाहन, 23 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में वर्ष 1889 में तत्कालीन सिरमौर के राजा शमशेर प्रकाश ने अपनी पत्नी की याद में इस पार्क रानीताल बाग का निर्माण किया था। आज यह पार्क नगर परिषद की देखरेख में है। रानीताल आज भी नाहन के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से एक है। सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग यहां जॉगिंग, वॉक व व्यायाम करते देखे जा सकते हैं। इस पार्क में बना तालाब भी आकर्षण का केंद्र रहता है। पर्यटक भी काफी संख्या में यहां पहुंचते हैं। पिछले कुछ समय से यहां पर शरारती तत्वों की शिकायतें मिल रही थीं और साथ ही पार्क में घूमने वाले भी अपने कुत्तों को लेकर आ रहे थे जिसके चलते यहां का माहौल खराब हो रहा था। अब नगर परिषद ने इस दिशा में कड़े कदम उठायें हैं ताकि यह स्थान ठीक रहे।
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि रानीताल बाग हमारी ऐतिहासिक धरोहर है और इसके सरंक्षण के लिए सभी को आगे आकर नगर परिषद का साथ देना चाहिए। शरारती तत्वों को लेकर अब यहां पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि यहां का माहौल खराब न हो। इसके इलावा बाग में कुत्तों को लेकर आना प्रतिबंधित है, ऐसे में जुर्माना भी किया जा सकता है। रानी ताल के सोंदर्यकरण के लिए भी परिषद ने योजना बनाई है जिस पर जल्द कार्य किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर