रोटवीलर डॉग के हमले से 4 माह की बालिका की मौत मामले में मालिक गिरफ्तार

अहमदाबाद, 14 मई (हि.स.)। अहमदाबाद शहर के हाथीजण सर्किल के समीप राधे रेजीडेंसी में पालतु रोटवीलर कुत्ते के हमले में 4 महीने की बालिका की मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बुधवार को कुत्ते के मालिक दिलीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को बालिका को गोद में लेकर उसकी मौसी कहीं जा रही थी, इसी बीच पालतु कुत्ता जंजीर छुड़ाकर बालिका और उसकी मौसी पर हमला कर दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई, जबकि मौसी जख्मी हो गई।

घटना के संबंध में अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कैटल न्यूसेंस कंट्रोल डिपार्टमेंट (सीएनसीडी) ने तत्काल कुत्ते को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, विवेकानंद थाने की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी की पार्किंग में कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुत्ते को लेकर एक युवती जाते वक्त मोबाइल से बात कर रही है। इसी बीच कुत्ते ने युवती के हाथ से पट्टा छुड़ाकर बालिका को लेकर जा रही उसकी मौसी पर हमला कर दिया। इससे विपुल डाभी की 4 महीने की बालिका ऋषिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसने दम तोड़ दिया, जबकि बालिका की मौसी को हॉस्पिटल ले जाया गया।

एएमसी के अधिकारी के अनुसार कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। इस संबंध में सोसायटी के निवासियों ने भी विवेकानंद थाने में शिकायत की है। इसके अनुसार मंगलवार रात 9 बजे से लेकर 9.30 बजे के बीच कुत्ते के काटने के कारण उनकी सोसायटी की जी-205 में रहने वाली 4 महीने की बालिका ऋषिका की मौत हो गई। सोसायटी में कुत्तों की संख्या बढ़ने के कारण लोग आतंकित हैं। निवासियों ने इस संबंध में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

सोसायटी में कुत्ते ने पूर्व में ही हिना बेन नामक महिला को काट लिया था। फिलहाल दिलीप पटेल के कुत्ते को दाणीलीमडा के वेलनेस सेंटर में रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर