पार्क में युवक की चाकू घोपकर हत्या 

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हैं। ताजा मामला रोहिणी जिला स्थित प्रशांत विहार थाना इलाके का है। यहां एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। वारदात रोहिणी सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क में हुई है। पार्क में मौजूद लोगों के अनुसार पार्क में घूमने आए युवक के साथ एक लड़की को भी देखा गया था। हालांकि उसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को रविवार सुबह पार्क में एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 30 से 35 के बीच की है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में संपर्क कर मृत की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर