विद्यार्थियों काे 8 तक देहरादून जू में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

- वन्य जीव सप्ताह के तहत उत्तरा आर्ट गैलरी में लगाई गई फिलेटली एवं रैप्टर प्रदर्शनी

- विश्व हाथी दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में होगा कार्यक्रम्र

देहरादून, 3 अक्टूबर (हि.स.)। देहरादून के विद्यार्थियों को वन विभाग ने वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत तोहफा मिला है। अब देहरादून जू में विद्यार्थी नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे। विद्यार्थी 8 अक्टूबर तक जू का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही वन सप्ताह के महत्व को भी जानेंगे।

दरअसल, वन्य जीव सप्ताह 2024 के अंतर्गत मानव वन्यजी सह-अस्तित्व थीम पर 2 से 8 अक्टूबर तक उत्तरा आर्ट गैलरी में फिलेटली एवं रैप्टर प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही 4 अक्टूबर को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा देहरादून जू में 8 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसके लिए उनको अपने स्कूल-कॉलेज का परिचय पत्र दिखाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर