हिसार : जीत या हार की परवाह किए बिना खेलों में भाग लेना आवश्यक : प्रो. मनीश कुमार

गुजवि में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप का आयोजन

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सौजन्य से विश्वविद्यालय के खेल मैदान में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन स्पोर्टस प्रो. मनीष कुमार मुख्य अतिथि रहे।

डीन स्पोर्टस प्रो. मनीष कुमार ने रविवार काे खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जीत या हार की परवाह किए बिना खेलों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। खेलों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय की यूटीडी व संबंधित महाविद्यालयों की पुरुष वर्ग पांच व महिला वर्ग की पांच टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत डीएसओ केके बेनीवाल, विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर डा. सोमदत्त, कुलपति के नामित सदस्य डा. मनोज यादव, कोच अजय लांबा, विनोद कुमार, संदीप कुमार व सुरेश कुमार उपस्थित रहे।

चैम्पियनशिप के दूसरे दिन हुए पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार द्वितीय स्थान पर तथा एफजीएम आदमपुर तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में फतेहचंद महिला महाविद्यालय ने प्रथम व सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूटीडी की टीम तृतीय स्थान पर रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर