शाइना एनसी पर टिप्पणी को भाजपा ने बताया आपत्तिजनक, कहा-यह इंडी गठबंधन की मानसिकता का परिचायक
- Admin Admin
- Nov 01, 2024
नई दिल्ली,01 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। शिव सेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए 'विदेशी माल' कहा था। शाइना एनसी पर की गई इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए इसे इंडी गठबंधन की मानसिकता का परिचायक बताया। भाजपा ने इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है।
शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी है। उन्होंने उन्हें आयातित माल कहा। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए कांग्रेस-आईएनडीआई गठबंधन की मानसिकता है। इससे पहले इरफान अंसारी ने हाल ही में झारखंड के विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार और एक आदिवासी महिला सीता सोरेन को अस्वीकृत माल कहा था। उन्होंने कहा कि पूरे इंडी गठबंधन का चरित्र महिलाओं का अपमान करना है, जिन्होंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया। अरविंद सावंत के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या अरविंद सावंत को पार्टी से बर्खास्त किया जाएगा? ऐसा होगा नहीं क्योंकि यह महिला विरोधी गठबंधन है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ शाइना एनसी के शिंदे की शिवसेना ज्वाॅइन करने पर विपक्षी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविंद सांवत ने शाइना पर टिप्पणी की है। सावंत ने कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है और कांग्रेस के अमीन पटेल ओरिजनल उम्मीदवार हैं। शाइना एनसी को शिंदे की शिवसेशा ने मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारा गया है। इस सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवार अमीन पटेल से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी