रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से जोधपुर के अस्पतालों में बिगड़े हालात

जोधपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप व हत्या के मामले में जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर गुरुवार को चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। उनके द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने से अस्पतालों में हालात बिगड़ गए है। सभी सेंट्रल प्रोटेक्शन बिल सहित कुछ अन्य मांग कर रहे है। उन्होंने अपनी मांगोंं को लेकर शुक्रवार को महात्मा गांधी अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक काली पट्टी बांधकर रैली निकाली। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर उन्होंने जिला प्रशासन को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा।

जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र चारण ने बताया कि सेंट्रल प्रोटेक्शन बिल की मांग को लेकर एम्स व मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हड़ताल कर रहे है। हर दिन विरोध को स्टूडेंट अलग-अलग तरीके के जता रहे है। शुक्रवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज व एम्स जोधपुर ने मिलकर विरोध रैली का आयोजन किया गया। इसके तहत महात्मा गांधी अस्पताल से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस रैली में दोनों कॉलेज के रेजिडेंट्स, इंटर्न, यूजी स्टूडेंट्स, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं नर्सिंग कर्मचारी शामिल हुए। बता दे कि रेजिडेंट डॉक्टर 15 अगस्त से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। इससे पहले डॉक्टर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन आपातकाल में अपनी सेवाएं जारी रख रहे थे। उनके पूणे कार्य बहिष्कार से अस्पतालों में वार्ड की व्यवस्थाएं भी चरमरा गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के 550 रेजिडेंट डॉक्टरों के पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के कारण वार्ड में सीनियर रेजिडेंट और नर्सिंग अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

   

सम्बंधित खबर