प्रदेश सरकार की असफलता को लेकर भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन : गोबिंद ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
कुल्लू, 04 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस की प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में अपने दो साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का जश्न मनाने जा रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि सुक्खू सरकार पूरी तरह से असफल रही है। भाजपा ने प्रदेशभर में जिला स्तर पर कांग्रेस सरकार की असफलताओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुक्खू सरकार पर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले दिन से ही प्रदेश में नकारात्मक वातावरण बनाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने जीत के बाद कहा था कि हिमाचल प्रदेश की 97% आबादी हिन्दू है और ऐसी विचारधारा वाली पार्टी को हराया है।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जयराम ठाकुर सरकार द्वारा शुरू किए गए 15 संस्थानों को बंद कर दिया, जिनमें डॉक्टर और एक्सियन जैसे अधिकारी नियुक्त थे।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने गैरकानूनी तरीके से 6 सीपीएम बनाए हैं और उन्हें कैबिनेट रैंक की सुविधाएं दी हैं। प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया गया जबकि सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये इन अधिकारियों के बचाव में खर्च किए जा रहे हैं।
सोलन में श्रीमती प्रियंका वाड्रा द्वारा की गई एक जनसभा का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन दो साल गुजरने के बावजूद इस वादे का पालन नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश की जमीन को औने-पौने दामों में बेचने की योजना बनाई थी, जिसमें मनाली के कुंजुम होटल, नग्गर और कुल्लू सहित कई होटलों को चहेतों को देने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार इस योजना में सफल नहीं हो पाई।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। ऐसे में सरकार को किसी प्रकार का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार की असफलताओं पर धरना प्रदर्शन करेगी और कुल्लू में 7 दिसंबर को आखाड़ा बाजार से ढालपुर तक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह