देशद्रत्न डॉ राजेंद्र बाबू के सपनों का भारत बनाने का संकल्प

नवादा,3 दिसंबर (हि.स.)।देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र बाबू की 140 वीं जयंती जनता दल यूनाइटेड कार्यालय कर्पूरी सभागार नवादा में मंगलवार को मनाया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष जयशंकर चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ राजेंद्र बाबू का जन्म 3 दिसंबर 1884 ई को सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था।

डॉ राजेंद्र बाबू का जन्म संयुक्त परिवार में हुआ था प्यार से इन्हें राजेन बाबू कहा करते थे। इनके पिताजी का नाम महादेव सहाय था। डॉ राजेंद्र बाबू बड़े हीं होनहार एवं तीव्र बुद्धि के धनी थे। एग्जामिनर ने राजेंद्र बाबू की कॉपी में लिखा था एग्जामिनी इज बेटर दैन एग्जामिनर। उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए डॉ राजेंद्र बाबू कोलकाता विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा 30 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया था।

डॉ राजेंद्र बाबू ने कानून की पढ़ाई में मास्टर की डिग्री विशिष्टता के साथ हासिल किया और उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया था। कानून में ही उन्होंने डॉक्टरेट भी किया था कुछ दिनों तक वकालत करने के बाद डॉक्टर राजेंद्र बाबू ने वकालत छोड़कर अंग्रेजों के खिलाफ देश में चल रहे आंदोलन में शामिल हो गये। डॉ राजेंद्र बाबू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे। इन्होंने भारत गणराज्य के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाये । डॉ राजेंद्र बाबू भारत के पहले मंत्रिमंडल में कृषि और खाद मंत्री भी रहे थे । स्वाधीन भारत के 1950 से 1962 तक राष्ट्रपति रहे।

राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति भवन के शाही वैभव को बदलकर एक सुंदर भारतीय घर बनाने का काम किए थे। डॉ राजेंद्र बाबू का विवाह राजवंशी देवी के साथ हुआ था राजवंशी देवी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा की पहली महिला अधिकारी थी। डॉ राजेंद्र बाबू कठोर ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे । राजधानी पटना में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी अपना एक निजी मकान नहीं बना पाए । हम लोगों को डॉक्टर राजेंद्र बाबू के ईमानदारी से सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन में उतारने की जरूरत है । जयंती समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रमिला प्रजापति ,राज कार्यकारिणी सदस्य हरि कृपा, मनोहर पासवान ,जिला कोषाध्यक्ष सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय साव ,जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद ,जिला महासचिव सह सदर प्रखंड प्रभारी नवीन कुमार सिंह , जिला महासचिव डॉक्टर रियाज खान, मोहम्मद अनवर भट्ट आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर