अमरावती जिला कलेक्टर को मिला राजस्व मंत्री का फर्जी लेटरहेड, मामला दर्ज

मुंबई, 02 अप्रैल (हि.स.)। अमरावती जिले के जिला कलेक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का फर्जी लेटरहेड भेजकर मोर्सी के वरिष्ठ लिपिक पर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने इस पत्र की जानकारी मंत्री के निजी सहायक योगेश कोठेकर को दी तो उन्होंने इस मामले की शिकायत बुधवार को गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।

योगेश कोठेकर ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का फर्जी लेटरहेड अमरावती को जिला कलेक्टर को भेजा था। इस अज्ञात व्यक्ति ने मोर्सी के वरिष्ठ लिपिक पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस लेटरहेड को देखकर जिला मजिस्ट्रेट को संदेह हुआ। पत्र की जांच करने पर पाया गया कि लेटरहेड पर राजस्व मंत्री के हस्ताक्षर जाली थे। इसके बाद अमरावती जिला कलेक्टर कार्यालय ने इसकी जानकारी योगेश कोठेकर को दी। इसके बाद कोठेकर ने इस मामले की शिकायत गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इस मामले की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर