जिला कार्यालय सभागार में कार्याशाला का आयाेजन   

चम्पावत, 6 नवंबर (हि.स.)। जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग, नोडल व सहायक नोडल अधिकारी के कार्यशाला का आयाेजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय नवनीत पांडे ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता व लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। इसलिए निर्वाचन कार्य में तैनात सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल, सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरता पूर्वक करें।

उन्हाेंने कहा कि निर्वाचन कार्य में रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अधिसूचना जारी होते ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा, नाम वापसी एवं प्रतीक चिह्नों के आवंटन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यशाला के दौरान रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों से कहा कि निकाय चुनाव -2024 को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व निर्देशों को भलीभांति पढ़ ले। ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की शंका ना रहे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी को निष्पक्ष पूर्ण कार्य करने के साथ साथ निष्पक्ष दिखना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता व लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नही होती हैं। इसीलिए सभी नोडल, सहायक नोडल, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरता पूर्वक करें ताकि जनपद में आगामी नागर निकाय निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका में आने वाले मतदाता का नाम ग्राम सभाओं में ना हो यह अवश्य सुनिश्चित कर लें।

कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर जीवन चंद्र कॉलोनी द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर, नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी के कर्तव्यों के साथ ही निर्वाचन के दौरान नामांकन पत्र भरने, प्रत्याशियों की आयु सत्यापन, नामांकन पत्र अस्वीकृत करने, नामांकन पत्र वापसी एवं प्रतीकों के आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन, मतपत्र और पेटियां, मतदान तथा मतदान का स्थगन मत करना एवं परिणामों की घोषणा आदि समस्त कार्यों की गहनता से जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, उप जिलाधिकारी सदर सौरव असवाल, टनकपुर आकाश जोशी, पाटी नितेश डांगर, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल समेत समस्त नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर