नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-II की टीम ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो थाना के.एन. काटजू मार्ग के आर्म्स एक्ट के मामले में भगोड़ा था। आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी निवासी बंटी (28) के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि बंटी वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। 25 अक्टूबर को रोहिणी कोर्ट ने उसे भगोड़ा किया था। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, वह बेल पर बाहर आने के बाद लगातार ठिकाने बदलता रहा ताकि गिरफ्तारी से बच सके। वह ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था और अक्सर दिल्ली से बाहर चला जाता था।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी बंटी मकसूदाबाद स्थित रणाजी एन्क्लेव में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने रणाजी एन्क्लेव में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि आरोपित के ऊपर पहले से पांच मामले दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



