अररिया,07 अक्टूबर(हि.स.)।
जिले की भरगामा थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश से एक पिस्टल एक थ्रीनट, दो जिन्दा कारतूस, दो खाली मैगजीन, 15 हजार रुपैया बरामद किया है।
इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिन पहले 30 सितम्बर को विषहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 के मझुवा टोला निवासी सीएसपी संचालक सुधीर कुमार सुमन पिता सत्यनारायण साह से बीरनगर जेबीसी पुल से पश्चिम दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 43 हजार रूपये लूट लिया गया था.उक्त घटना के बाद वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान केसहयोग से इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जोरगंज गांव निवासी मोहम्मद जमाल ऊर्फ डोमा पिता मेहरउद्दीन मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।कांड के अप्राथमिकी अभयुक्त पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जोरगंज गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान पिता मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के क्रम में बदमाश मोहम्मद सुल्तान के घर से लूटी गयी रकम 15 हजार रूपये के साथ एक पिस्टल एक थ्रीनट, दो जिन्दा कारतूस, दो खाली मैगजीन बरामद किया गया।उक्त बरामदगी के उपरांत भरगामा थाना में 7 अक्टूबर को कांड संख्या 306/24 के तहत धारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर