हेरिटेज रन को प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने दिखायी हरी झंडी
- Admin Admin
- Dec 08, 2024
लखनऊ, 08 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ में गोमती नगर मार्ग पर पर्यटन भवन पर रविवार को एकत्रित हुए पुरानी कार संचालकों ने हेरिटेज रन का आयोजन किया। इस दौरान प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पुरानी कारों को हरी झंडी दिखायी।
लखनऊ में अंग्रेजों, मुगलों और नवाबों के वक्त की कारों को रखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। सुबह के वक्त अवध हेरिटेज कार क्लब के बैनर तले सभी पुरानी कारों के शौकीनों ने अपनी कार निकाली और हेरिटेज रन में शामिल हुए। पुरानी कारों के शौकिन लोगों का हौसला बढ़ाने पहुंचें पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि पुरानी कारों को रखकर उसकी खुबसूरती को बरकरार रखने वाले लोगों का आज की हेरिटेज रन में स्वागत है।
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि पर्यटन के दृष्टि से उत्तर प्रदेश में तमाम कार्यो को कराया गया है और कई योजनाएं जमीन पर उतारी गयी हैं। वर्तमान समय में हेरिटेज रन कराने वाली आयोजन समिति का उद्देश्य भी पर्यटन को बढावा देना है। हेरिटेज रन को उन्होंने पर्यटन भवन से रवाना किया है, यह चंद्रिका देवी मंदिर पर जा कर समाप्त होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र