हरिद्वार, 03 दिसंबर (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन को सीज कर दिया है।
दरअसल, रानीपुर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ टीमें बनाकर अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैरियर नंबर छह गैस प्लांट से बाइक संख्या यूके 08 एजी 9215 के चालक नूर आलम निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुए पाया। मेडिकल कराने पर चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला