आर्मी रिक्रूटमेंट का दल पहुंचा गुरुकुल विश्व विद्यालय,एनसीसी कैडेटों को सेना भर्ती की जानकारी
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
हरिद्वार, 8 अक्टूबर (हि.स.)। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस,लैंसडॉन की चार सदस्यीय दल नायब सूबेदार प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय पहुंचा। जहां एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ.राकेश भूटियानी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने दल का स्वागत किया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों को सेना भर्ती की जानकारी दी गई।
नायब सुबेदार प्रदीप कुमार ने इस अवसर पर जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के सभागार में एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती संबंधी नियमों प्रक्रिया और एनसीसी कोर्स से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।
इस अवसर पर हवलदार प्रहलाद पटेल,सत्यभामा,सीबीबीन केबी ने एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए उपस्थित एनसीसी कैडेट्स के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ.राकेश भूटियानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां कैडेट्स को नई-नई जानकारियां उपलब्ध होती है। वहीं एनसीसी कैडेट्स की ओर से यूनिट के अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित करने का अवसर भी सहजता से उपलब्ध होता है।
इस अवसर पर 31 वीं यूके बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार संजय कुमार राणा ने टीम के सदस्यों की ओर से एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन व प्रोत्साहन किया। टीम की ओर से सेना में भर्ती और एनसीसी नियमों से संबंधित विभिन्न पोस्टर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला