रामबन में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
रामबन 01 फरवरी (हि.स.)। रामबन जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके013जी.2103 वाला एक ट्रक रामबन के बैटरी चश्मा में गहरी खाई में गिर गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया। अधिकारियों ने मृतक की पहचान यासिर अली चालक के रूप में की है जबकि घायलों की पहचान रफाकत हुसैन, जाकिर हुसैन और जुनैद हुसैन के रूप में की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी