बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध तामूलपुर में हजारों लोगों का प्रदर्शन

तामुलपुर (असम), 09 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में सनातनी हिंदुओं पर बर्बर हमलों और अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ ऑल बीटीआर बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन की पहल पर तामुलपुर के कुमारीकाटा में सोमवार को एक विशाल विरोध रैली का आयोजन किया गया।

प्रदर्शन में भाग लेते हुए, प्रदर्शनकारियों ने युनूस सरकार हाय हाय.. बांग्लादेश सरकार हाय... हाय... चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी को मुक्त करो, भारत विरोधी मौलावादी होसियार, बांग्लादेश को विभाजित कर हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाओ, ऑल बीटीआर बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन जिंदाबाद आदि जैसे नारे लगाए।

आज के विरोध प्रदर्शन में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिनमें बीटीआर के बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन के केंद्रीय नेता तथा अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर