नवरात्र तीन से, जगमगाएंगे ज्योत, मूर्तियां ले जाने का सिलसिला शुरू

मां अंबे की विशाल मूर्ति को ले जाते हुए दुर्गोत्सव समिति के सदस्य।

धमतरी, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भक्ति की शक्ति का पर्व क्वांर नवरात्र तीन अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आस्था के जोत जगमगाएंगे। नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी समेत अन्य देवी मंदिरों में मंदिरों की विषय सजावट की गई है। मंदिरों में ज्योति प्रज्जवलन का सिलसिला जारी है। दुर्गोत्सव के लिए शहर के लगभग सभी वार्डों में आकर्षक विद्युत्त सजावट की गई है।

शारदीय नवरात्रि को लेकर भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है। शहर के विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में काफी संख्या में ज्योत प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। बिलाई माता मंदिर में ज्योति कलश स्थापना गुरूवार तीन अक्टूबर से शुरू होगा। क्वांर नवरात्र के चलते मंदिरों की आकर्षक लाइटिंग से जगमाने विद्युत सजावट की गई है। बिलाईमाता मंदिर के अलावा दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, रामसागर पारा वार्ड स्थित रिसाईमाता मंदिर, गायत्री मंदिर, दानीटोला स्थित शीतला मदिर, काली मंदिर, सोरिद, नया बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, शीतला माता मंदिर गणेश चौक, मां वैष्णोदेवी मंदिर, गंगरेल स्थित मां अंगारमोती, मां रत्नेश्वरी मंदिर रत्नाबांधा सहित अन्य मंदिर में क्वांर नवरात्र को लेकर भक्ति का माहौल है। नवरात्र में विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा समितियों द्वारा मां दुर्गे की मूर्ति स्थापित की जाएगी। एक दिन पूर्व मूर्तियों लाने ले जाने के लिए समिति के सदस्य कुम्हापारा आते-जाते रहे। कई समितियों के सदस्य शाम को मां दुर्गे की मूर्ति को ले जाते दिखे।

होंगे विविध कार्यक्रम:

नवरात्र के अवसर पर पूरे नौ दिनों तक उत्साहपूर्ण माहौल रहता है। इस साल भी पूरे दिनों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए दुर्गोत्सव समितियां जुटी हुई हैं। इसके अलावा कई स्थानों में नवरात्र के अवसर पर जसगीत स्पर्धा शुरू हो चुकी है। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी माता के भक्त नवरात्र के अवसर पर समूह में मंदिरों में पहुंचकर माता को चुनरी चढ़ाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर