सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
में शुक्रवार की रात एक वाह की टक्कर में माेटरसाइकिल सवार की माैत हाे गई। मृतक युवक पांच बहनों का इकलौता भाई था। सूचना मिलने पर पुलिस शव काे कब्जे
में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
पुरखास
बस स्टैंड पर रहने वाले होराम ने बताया कि वह मूलरूप से कासमपुर जिला संभल, उत्तर प्रदेश
का रहने वाला है। उसके पास पांच बेटी और एक बेटा था। उसके इकलौते बेटे नत्थू उर्फ बिजेंद्र
की उम्र 27 साल थी। वह शुक्रवार देर सांय घर से बाइक लेकर सामान लेने के लिए गांव कैलाना
जा रहा है। काफी समय तक नहीं लौटा। उन्होंने बेटे के मोबाइल पर फोन किया। उसके बेटे
का फोन किसी राहगीर ने उठाया और बताया कि इसका एक्सीडेंट हो गया है। वह कैलाना पावर
हाउस के पास पड़ा हुआ है। वे मौके पर पहुंचे और देखा कि नत्थू सड़क पर लहूलुहान हालत
में पड़ा था। उसके पास बाइक पड़ा थी। यह बाइक उसके दामाद नेत्रपाल निवासी नरोदा जिला
मुरादाबाद की है। अपने बेटे को उठा कर गन्नौर के सरकारी अस्पताल में ले गए। डॉक्टर
ने जांच के बाद नत्थू को मृत घोषित कर दिया। उनको पता चला है कि उसके बेटे की बाइक
को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके लड़के
नत्थू की मौत हो गई है। थाना
गन्नौर के एसआई सतीश ने बताया कि रात को अस्पताल से रूक्का मिला था कि कैलाना पावर
हाउस के पास रोड एक्सीडेंट में युवक नत्थू की माैत हो गई है। पुलिस ने उसके पिता होराम
के बयान पर अज्ञात वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन
कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना