सिलीगुड़ी, 04 दिसंबर (हि. स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने 50 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम हरि दास बर्मन (40) है। वो खोरीबारी महकमे के निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर खोरीबाड़ी से युवक बाइक लेकर सिलीगुड़ी के 43 नंबर वार्ड में ब्राउन शुगर डिलीवरी करने पहुंचा। जिसकी भनक लगते ही एसओजी और भक्ति नगर थाने की पुलिस ने अभियान चलाते हुए युवक को पकड़ लिया। जब युवक की बैग की तलाशी ली तो एक किलो तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 50 लाख रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को आरोपित को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार