मानव तस्करी : आरपीएफ ने दो नाबालिग लड़कों को तस्कर के चंगुल से मुक्त करायासे

पश्चिम मिदनापुर, 26 सितंबर (हि.स.)। खड़गपुर मंडल आरपीएफ ने हिजली रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दो नाबालिग लड़कों को बचाया।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ पोस्ट हिजली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मानव तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत हिजली स्टेशन पर सतर्कता अभियान चलाया। इसी दौरान दोपहर लगभग 13:55 बजे पुरुलिया–विलुपुरम एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आरपीएफ ने एक व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कों के साथ शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में देखा।

पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपनी पहचान शेख जियाउल (33 वर्ष), निवासी पांशकुरा, पूर्व मिदनापुर के रूप में बताई। आगे पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह दोनों नाबालिग लड़कों को तिरुवन्नामलाई में टाइल फिटिंग का काम कराने के लिए लाया था और उन्हें प्रतिदिन ₹500/- मजदूरी का झांसा दिया था। नाबालिगों ने बताया कि उन्हें पहले ही ₹1000/- अग्रिम भुगतान कर दिया गया था।

आरपीएफ ने तस्कर और नाबालिग लड़कों को आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जीआरपीएस/खड़गपुर को सौंप दिया। इसके बाद, जीआरपीएस/खड़गपुर ने इस संबंध में धारा 143(5) बीएनएस तथा बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर