मेडिकल कॉलेज से फरार 25 हजार का इनामिया बंदी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बांदा, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामिया बंदी अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

घायल अवस्था में पकड़े गए इस शातिर अपराधी पर हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी और मारपीट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपित उन्नाव के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का शार्प शूटर बताया जा रहा है।

घटना के अनुसार, 07 दिसम्बर 2025 को जिला कारागार बांदा में निरुद्ध अभियुक्त को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उपचार के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लगातार तलाश जारी थी।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरार बंदी अतुल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित भवानी पुरवा परागी तालाब के पास देखा गया है। टीम मौके पर पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और 600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक बांदा ने फरार बंदी की त्वरित गिरफ्तारी करने वाली टीम को सराहना दी है। घटना की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक मेंविस टॉक ने दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर