संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी



सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने स्टिमर के जरिये महाकुम्भ के घाटों एवं श्रद्धालुओं का अवलोकन किया

सफाई कर्मचारियों को दान देते सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

संगम स्नान के बाद सरकार्यवाह ने सफाई कर्मचारियों को दिया दान

महाकुंभनगर (प्रयागराज), 10 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आज पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दान दिया। इसके पूर्व उन्होंने स्टीमर से महाकुंभ के घाटों का अवलोकन भी किया। सरकार्यवाह के साथ पूर्व सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी और प्रांत प्रचारक रमेश जी ने भी संगम में डुबकी लगाई। सरकार्यवाह यहां धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार्यवाह दो दिन के दौरे पर प्रयागराज के महाकुंभ में हैं। सरकार्यवाह रविवार को प्रयागराज पहुंचे। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, यह केवल सनातन संस्कृति का मेला नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं का अनूठा संगम और संकल्प का महापर्व है। धर्म और संस्कृति की रक्षा समाज की संयुक्त शक्ति, संत समाज और शासन की समन्वित भूमिका से ही संभव है।

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि मौजूदा समय में नई पीढ़ी को सनातन धर्म, संस्कृति और उसके मूल्यों से जोड़ना जरूरी है। इसके लिए परिवार, समाज और धार्मिक संगठनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने संत समाज और सामाजिक नेतृत्व से अपील की कि वे युवाओं को धर्म और संस्कृति की महत्ता से अवगत कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Ashish Vashisht

   

सम्बंधित खबर