डीएसए मुरादाबाद ब्लू व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीमें जीतीं

मुरादाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद एवं अवस्थी मेमोरियल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में छठे दिन अवस्थी मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट जारी रहा। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट में ग्रुप बी के आज दो मुक़ाबले खेले गये। पहले मुक़ाबले में डीएसए मुरादाबाद ब्लू व दूसरे मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने जीत हासिल की।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि पहला मैच डीएसए मुरादाबाद और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुआ, जिसमें कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम के लिए शुभम चौधरी ने 64 व दीपांशु सिंह ने 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए मुरादाबाद ब्लू ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु गौतम को चुना गया।

दूसरा मुक़ाबला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ और ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन लखीमपुर खीरी की टीम 18 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 5.3 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच आतिफ़ साजिद को चुना गया।

मैच के दौरान डीएसए सचिव विजय गुप्ता, टूर्नामेंट सयोजक नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, डीएसए मेम्बर नज़ाकत अली, खेल निर्देशक डॉ. वैभव त्रिवेदी, मोहम्मद हसीन, कपिल गिल, देश दीपक, जेपी सिंह, विपुल चौधरी आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर