ईएसआई अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा

हुगली, 19 जनवरी (हि. स.)। बैंडेल ईएसआई अस्पताल में इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मृत महिला की पहचान किरण देवी साव (45) के रूप में हुई है, जो मगरा के बरोपाड़ा वन फ्री की निवासी थीं। वह एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आठ जनवरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बैंडेल ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार तड़के उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उनका सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। हालत बिगड़ने के बावजूद डॉक्टरों और नर्सों ने लापरवाही बरती। यहां तक कि जब उनकी तबीयत और खराब हो गई, तब भी उन्हें किसी अन्य अस्पताल में रेफर नहीं किया गया। इसके अलावा, अस्पताल के नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है।

महिला की मौत के बाद उनके परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल में एकत्र हो गए, जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही बैंडेल पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर