नगर पालिका की जमीन पर बनी मस्जिद को इंतजामिया कमेटी ने खुद तोड़ना किया शुरू
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

मुरादाबाद, 18 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद को बुधवार को इंतजामिया कमेटी ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा मस्जिद इंतजामिया कमेटी का यह कदम स्वागत योग्य है।
जनपद संभल की चंदौसी में नगर पालिका परिषद की साढ़े छह बीघा जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद तथा 34 मकानों को नगर पालिका परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन की समय सीमा का एक नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बाद रजा ए मुस्तफा कमेटी की इंतजामिया कमेटी ने अपनी ओर से पहल करते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होते ही संभल जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
जानकारी देते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सभी को नोटिस दिया गया है और सार्वजनिक भूमि पर कोई भी मकान वाणिज्यिक स्थल या अन्य कुछ धवस्त करने से पहले उनको नोटिस दिया जाता है तो वही कार्रवाई की गई। नगर पालिका परिषद चंदौसी और एसडीएम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है कुछ लोगों ने स्वत: ही धवस्तीकरण प्रारम्भ किया ,है जो स्वागत योग्य है। जब पता चलता है व्यक्ति को कि वह गलत है चीजें खुद ही ठीक करता है। उसके अतिरिक्त भी यहां अतिक्रमण है, पूरे स्थल की पैमाइश करने और उन पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल