सिक्किम के मुख्यमंत्री ने एनएच 10 के रखरखाव का जिम्मा एनएचआईडीसीएल को सौंपने पर जताया आभार 

गंगटोक, 06 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग ने सिक्किम की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रखरखाव का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस फैसले को सिक्किम के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे राज्य के लोगों, अर्थव्यवस्था और दैनिक जीवन पर गहरा और स्थायी प्रभाव पड़ेगा।

दरअसल, एनएच 10 की खस्ता हालत को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सिक्किम सरकार लंबे समय से केंद्र सरकार से एनएच 10 के रखरखाव का जिम्मा एनएचआईडीसीएल जैसी केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने की मांग कर रही थी। अब भारत सरकार ने सिक्किम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 10 सेवक (पश्चिम बंगाल) से रंगपो (सिक्किम सीमा) तक 52.10 किमी खंड के रखरखाव और मरम्मत का जिम्मा पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण विभाग से लेकर एनएचआईडीसीएल को सौंपने का फैसला लिया है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 29 अक्टूबर को एक अधिसूचना भी जारी की है।

मुख्यमंत्री तमांग ने सोशल साइट फेसबुक पोस्ट में एनएच 10 का रखरखाव एनएचआईडीसीएल को सौंपने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'एनएचआईडीसीएल के जिम्मेदारी संभालने से हम न केवल आवश्यक मरम्मत और रखरखाव देखेंगे, बल्कि तत्काल आवश्यकता के समय विस्तार और सुधार भी देखेंगे। इस प्रगति से सुरक्षित दैनिक आवागमन और वस्तुओं और सेवाओं की अधिक कुशल आवाजाही सुनिश्चित करके हमारे लोगों को सीधे लाभ होगा। यह हमारे चालक समुदाय के लिए एक विशेष वरदान है, जो इन सड़कों पर निर्भर हैं। यह निर्णय हमारे क्षेत्र के लिए एक नया अध्याय खोलेगा।'

---------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung

   

सम्बंधित खबर