सहेली की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप में शिक्षक व छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र में 9वीं कक्षा की एक छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उसकी सहेली ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली और उसे वायरल कर दिया। जब छात्रा के भाई-बहन इस संबंध में स्कूल में पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे अभद्रता की और अपने मोबाइल में भी वीडियो सेव होने की बात कही। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना मझोला पुलिस ने सोमवार को आरोपित शिक्षक कामरान व छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मझोला के ट्रांसपोर्टनगर चौकी क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी दिल्ली रोड स्थित पब्लिक स्कूल में 9 वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी के ब्रेस्ट में कुछ परेशानी हो रही थी, जिसे प्राइवेट पार्ट होने के कारण वह डॉक्टर को उनके सामने दिखाने में सरमा रही थी। छात्रा ने डॉक्टर को दिखाने के लिए अपने मोबाइल में ब्रेस्ट व उसके आसपास की एक वीडियो और कुछ फोटो बना ली थीं। छात्रा के वीडियो और फोटो की जानकारी उसकी कक्षा में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा को लग गई। पिता का आरोप है कि लगभग 15 दिन पूर्व बेटी के स्कूल में एक कार्यक्रम था। उसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने बहाने से बेटी का मोबाइल लेकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली। इतना ही नहीं उसने फोटो को अपने बहुत से दोस्तों में वायरल कर दिया। छात्रा के पिता के अनुसार स्कूल की एक शिक्षिका ने उन्हें वीडियो और फोटो वायरल होने की जानकारी दी। जिसके बाद छात्रा की दो बहन और एक भाई 12 नवंबर को स्कूल पहुंचे और वहां पढ़ाने वाले आराेपित शिक्षक कामरान से मिले। शिक्षक ने छात्रा के भाई-बहनों से अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारी बहन की वीडियो वायरल हो गई, उसे अलग-अलग वेबसाइटों पर देखा जा सकता है। शिक्षक ने यह भी कहा कि उसने भी कई बार वह वीडियो फोटो देखे और मोबाइल में सेव भी है। आरोप है कि इतना कहने के बाद शिक्षक ने पीड़िता के भाई-बहनों को स्कूल से भगा दिया। घटना के बाद से छात्रा अवसाद में हैं।उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि तहरीर के आधार पर छात्रा की सहेली और अभद्रता करने वाले शिक्षक कामरान के खिलाफ मझोला थाने में पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर